जानिए प्रभु श्रीराम की सेना में कौन-कौन से महाबली योद्धा थे -

श्रीराम ने अपनी सेना कुछ इस तरह सुसज्जित की थी -

प्रभु श्री राम की सेना 10 योजन तक फैली थी

नील के साथ 1,00000 से ज्यादा वानर सेना थी
शतबली के साथ भी 1,00000 से ज्यादा वानर सेना थी
केसरी, पनस, और गज 1,00000 से ज्यादा वानर सेना के साथ युद्ध कर रहे थे
सुग्रीव - वानरों के राजा 10,00,000 से ज्यादा सेना के साथ युद्ध कर रहे थे

हुनमान - केसरी के पुत्र
अंगद - बालि का पुत्र
द्विविद - एक वानर, जो वानरों के राजा सुग्रीव के मन्त्री थे
जामवन्त -  सुग्रीव के मित्र
केसरी - हनुमान जी के पिता
नल - सुग्रीव के सेना नायक
नील - सुग्रीव के सेना नायक प्रभु श्रीराम की सेना

सुग्रीव की अन्य सेना सेना नायकों के साथ लंका के चारों द्वारों पे युद्ध थी ।



अन्य महाबली और योद्धाओं के नाम - 

गज
गन्धमादन
गवाक्ष
जम्भ
ज्योतिर्मुख
क्रथन
कुमुद
महोदर
मयंद
प्रजंघ
प्रमथी
पृथु
रम्भ
ऋषभ
सानुप्रस्थ
सभादन
शरभ
शतबली
सुन्द
वालीमुख
वेगदर्श
वेमदर्शी




Popular Posts